23/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

बेमेतरा जिला कलेक्टर ने उत्साहवर्धन किया दिव्यांग चुनाव कर्मी का

Bemetars 16 Nov 2023

कलेक्टर श्री एल्मा ने दिव्यांग मतदान कर्मी का बढ़ाया हौसला
ज़िले की तीनों विधानसभा में बनाये गये एक.एक दिव्यांग मतदान केंद्र


बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने गुरुवार को ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को दी जा रही सामग्री वितरण का घूम-घूम कर जायज़ा ले रहे थे। इसी बीच उनकी नज़र निर्वाचन मे लगे दिव्यांग कर्मी पर पड़ी । कलेक्टर उसके पास गये और उसके साथ बातचीत की। हाथ मिलाया और उसका हौसला बढ़ाया । ज़िले की तीनों विधानसभा में एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है।जिसमें अधिकांश मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे। शुक्रवार 17 तारीख़ को ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए मतदान होगा।मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे समाप्त होगा। सभी मतदान दल निर्वाचन सामग्री को लेकर दोपहर अपने.अपने मतदान केंद्रों के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।मतदान दलों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। ताकि तय रूट की मॉनिटरिंग की जाये।वाहन अनजान रास्ते पर जाये तो उसे सूचित किया जा सके। विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 को लेकर बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। । मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है।Collector wishing election worker