Bemetars 16 Nov 2023
कलेक्टर श्री एल्मा ने दिव्यांग मतदान कर्मी का बढ़ाया हौसला
ज़िले की तीनों विधानसभा में बनाये गये एक.एक दिव्यांग मतदान केंद्र
बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने गुरुवार को ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को दी जा रही सामग्री वितरण का घूम-घूम कर जायज़ा ले रहे थे। इसी बीच उनकी नज़र निर्वाचन मे लगे दिव्यांग कर्मी पर पड़ी । कलेक्टर उसके पास गये और उसके साथ बातचीत की। हाथ मिलाया और उसका हौसला बढ़ाया । ज़िले की तीनों विधानसभा में एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है।जिसमें अधिकांश मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे। शुक्रवार 17 तारीख़ को ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए मतदान होगा।मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे समाप्त होगा। सभी मतदान दल निर्वाचन सामग्री को लेकर दोपहर अपने.अपने मतदान केंद्रों के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।मतदान दलों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। ताकि तय रूट की मॉनिटरिंग की जाये।वाहन अनजान रास्ते पर जाये तो उसे सूचित किया जा सके। विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 को लेकर बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। । मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है।
More Stories
चिकित्सा क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन डीएचओ डॉ बसोड़ ने किया स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
राउस एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध सुनवाई
डॉ रजनीश कांत कैरोप्रैक्टर चिकित्सा विधा के माध्यम से दवा/ड्रग मुक्त चिकित्सा पद्धति की ओर अग्रसर -विशेष साक्षात्कार