24/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रोग्राम ऑपरेटर को सी-विजिल, ईटीपीबीएस का दिया गया प्रशिक्षण

Bemetara 12 Oct 2023

स्वतंत्रत और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी सी-विजल ( C-ViGil) मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी है। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत स्थल पर पहुँच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। वही इलेक्ट्रॉनिक रुप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, और ऑनलाइन नॉमिनिज़शन एनकॉर सुविधा ऐप कि ज़िले के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और प्रोग्राम , ऑपरेटर को विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नयी (ईएसएमएस)निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। इस ऐप के बारे में सभी जानकारी दी गयी । मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान नाम-निर्देशन और अनुमति ‘सुविधा’ नामक वेब एप्लिकेशन के माध्‍यम से दर्ज की जाती है। अभ्‍यर्थियों को स्थिति की जांच करने और अपनी एप्लिकेशन को अद्यति‍त करने की सुविधा प्रदान  करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल ऐप सरल और उपयोगी है। प्रशिक्षण में अनुविभागीय दंडाधिकारी व रिटर्निग ऑफिससर बेमेतरा, एस डी एम साजा, एस डी एम नावागढ़, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित प्रोग्रामर और ऑपरेटर भी उपस्थित थे।