Bemetara 08 Oct 2023
बेमेतरा जिला मुख्यालय के राम मंदिर परिसर मे आमरण अनशन में बैठी युवा नेत्री नीतू कोठारी के बेमेतरा में भगवान राम मंदिर की भूमि को कुचक्र द्वारा अधिग्रहित किए जाने का विषय जोर पकड़ने लगा है। पिछले 6 दिनों से भूखे प्यासे अनशन पर बैठी नीतू कोठारी के समर्थन में अब संत समाज भी सामने आ गए हैं। आज दोपहर राम मंदिर के भुमि को राजनीतिक संरक्षण एवं अधिकारीयों के सांठ गांठ के कुचक्र से मुक्त कराकर भगवान राम के नाम से पुनः सम्मान के साथ भूमि वापस मिले इस हेतु संत समाज के साधु एवं सनातन धर्म के अनुयाई राम मंदिर परिसर पहुंचे और वहां अनशन में बैठी नीतू कोठारी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए संत समाज ने एक स्वर में कहा बेटी तुम अकले नहीं हम सब सनातनी हिन्दू तुम्हारे साथ हैं और भगवान राम के भूमि को वापस ले कर रहेंगे। इसके लिए हरसंभव संघर्ष परिणाम तक करेंगे। यहां यह जानकारी आवश्यक है कि बेमेतरा जिला मुख्यालय में राम मंदिर ट्रस्ट के पास लगभग 5 एकड़ की भूमि मंदिर के संचालन एवं व्यवस्थापन के लिए भूमि थी जिसे स्थानीय राजनीतिक बाहुबल एवं अधिकारियों के मिलीभगत से स्थानीय विधायक के परिजनों के नाम किए जाने का तथ्यात्मकआरोप लगाया गया है। इसका जांच करने का कार्यभार इस विषय में संयुक्त तहसीलदार को ही अपने उच्च अधिकारी के क्रियाकलापों की जांच करने का दायित्व दिया गया है जिसे लोग उचित न मानकर अनुचित करार दे रहे हैं और और शासन प्रशासन की भूमिका पर संदेह भी व्यक्त कर रहे हैं ऐसी स्थिति में नगर के अनेको लोग जिसमें राजनीतिक पार्टियों के भी लोग सम्मिलित है जो आंदोलन करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस क्रम में सोमवार दिनांक 9 अक्टूबर 7:00 बजे से 12:00 बजे तक हड़ताल करने की घोषणा की गई है। इसमें सभी व्यवसायिक संस्थाओं व्यापारियों दुकानदारों को निवेदन किया गया है और भगवान राम की भूमि को वापस दिलाने में सहयोग मांगा है। हालांकि राम के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्त जनों ने शांतिपूर्वक ढंग से जन-जन के बीच जाकर स्थित की जानकारी देने के साथ साथ सामान्य जन के घर-घर जाकर जागरुकता लाने की बात कही है। संत समाज ने इसे प्रदेश स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे है।
More Stories
चिकित्सा क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन डीएचओ डॉ बसोड़ ने किया स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
राउस एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध सुनवाई
डॉ रजनीश कांत कैरोप्रैक्टर चिकित्सा विधा के माध्यम से दवा/ड्रग मुक्त चिकित्सा पद्धति की ओर अग्रसर -विशेष साक्षात्कार