24/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ यात्रा-बिलासपुर में की रैली। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सरकार पर केंद्र की योजनाओं पर अड़ंगा लगाने का लगाया आरोप

30/09/2023

रेलवे कनेक्टिविटी के लिए छत्तीसगढ़ को दिए 6000 करोड रुपए

छत्तीसगढ़ के हर योजना में भ्रष्टाचार हावी-प्रधानमंत्री

छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाला हुआ-पीएम

कांग्रेस की कुनीति को छत्तीसगढ़ के नवयुवक भुगत रहे हैं-पीएम

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में रैली की तथा आमसभा को संबोधित किया, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं पर अड़ंगा लगाने का लगाया बड़ा आरोप। प्रधानमंत्री ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया है, गोबर को भी नहीं छोड़ा कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला कर डाला। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार के नाम पर धोखा देने का काम किया है और उन युवाओं को क्या मिला सिर्फ धोखा। चुनाव से पूर्व कांग्रेस के इन्हीं झूठे वादों को छत्तीसगढ़ के नौजवान चार महीना में समझ गए थे और जैसे ही लोकसभा का चुनाव आया है सभी भाजपा को जीता दिए क्योंकि सब समझ गए थे कि ये वादे कांग्रेस की धोखा मात्र है । कांग्रेस की कुनीति के कारण छत्तीसगढ़ के नौजवान भटक रहे हैं उनके सामने अनिश्चितता है जिन युवाओं को नौकरी दिया गया था उनको बाहर कर दिया गया उनके साथ अन्याय हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं को आस्वस्त करता हूं कि जो भी इसके दोषी हैं भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे परिवार जनों कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों को हमेशा धोखा दिया है झूठ बोला प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बहुत जिम्मेदारी से कह रहा हूं यहां के धान किसानों का दाना दाना केंद्र की भाजपा सरकार खरीदनी है मोदी सरकार खरीदती है छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीद कर केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रूपयों से ज्यादा दिए हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के धान किसानों को कैसे केंद्र की भाजपा सरकार लाभ देती है और दावे यहां की कांग्रेस सरकार करती है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि आपको सच बोलना चाहिए, सच्चाई बोलना चाहिए छत्तीसगढ़ के झूठे कांग्रेस सरकार के चेहरे से झूठ का नकाब हटाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धान किसानों के प्रति समर्पित है और जब भाजपा की सरकार बनेगी तो धान किसानों के हितों का हर लाभ किसानों के पास पहुंचेगी प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजाम ऐसा किया है बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पहुंचता है। केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की मुश्किल से मुश्किल स्थिति में भी किसानों के लिए खाद की कमी ना हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए प्रधानमंत्री ने बताया कि पूरी दुनिया में जो कोरोना के कारण पूरी दुनिया में यूरिया के दाम ₹3000 तक हो गये थे और भारत में भारत के किसानों को यूरिया की यह बोरी ₹300 रुपए में मिलती है। प्रधानमंत्री ने भाजपा की केंद्र की सरकार की विभिन्न जनहित की योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जनता को बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही केंद्र के उन सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को प्राप्त होगा जो कांग्रेस की सरकार ठीक ढंग से नहीं कर रही है या अड़ंगा लगा रही है ‌। प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में जनता के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आए हुए भारी संख्या में लोगों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपको देखकर मेरा मन संतोष से भर उठा है और मैं गर्व का अनुभव भी कर रहा है। आपके समर्थन से मेरी ऊर्जा में भी वृद्धि हो जाती है। प्रधानमंत्री ने आरोग्य सुरक्षा के संबंध माता की प्रेरणा को समझाते हुए बताया की मातायें अपना उपचार इसलिए नहीं कराया करती थी कि बच्चे कर्ज में डूब जाएंगे, मां कहती थी कि मैं पीड़ा सहन करूंगी लेकिन बेटे को कर्ज में डूबने नहीं दूंगी हमारे देश में माताएं बहने पीढ़ी सहती हैं लेकिन परिवार पर बोझ नहीं होने देना चाहती थी पर अब माताओं की यह पीड़ा एक गरीब मां का बेटा समझता है और इसलिए इस बेटे ने गारंटी दी है कि, मेरी मां अब तेरा 5 लाख रुपया तक का बिल यह तेरा बेटा दे देगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि साथियों मोदी यानी गारंटी पूरा करने की गारंटी। प्रधानमंत्री ने कहा मेरे परिवार जनों मोदी ने दिया हुआ एक और गारंटी पूरा कर दिया है अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीट लोकसभा एवं विधानसभा में आरक्षित हो जाएगी प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम जिसे कल ही हमारे राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने इस बिल पर हस्ताक्षर करके उसे कानून बना दिया है लेकिन भाइयों एवं बहनों मोदी तो कहेगा, मोदी जो गारंटी देता है ना वह पूरी करता है लेकिन आपको खास करके माता बहनों को बहुत सतर्क रहना होगा बहुत मुश्किल से इतना बड़ा कार्य हमने पर कर दिया है जो 30 साल से लटका हुआ था। 30 वर्ष सरकारें आती नहीं जाती रही नाटक करते रहें लेकिन लागू नहीं किया कांग्रेस और इसके घमंडियां साथीयों को लग रहा है मोदी ने क्या कर दिया वह गुस्से से भरे हुए हैं उनको लगता है कि इससे माताएं मोदी को आशीर्वाद देंगे उनकी नींद हराम हो गई है और इसके कारण डर के कारण अब वह नए-नए खेल रहे हैं ना चाहते हुए भी समर्थन करना पड़ा है और बहने आपकी एकता और जागरूकता है इससे वह डर गए थे इसलिए उनको यह माता बहनों आपके चरण में आना पड़ा है लेकिन अब उन्होंने नया खेल शुरू किया है अब बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं अतः कांग्रेस के इस चाल से आप माता बहनों को सतर्क रहना होगा कांग्रेस के झांसे में धोखे से भी ना आए ऐसा प्रधानमंत्री ने महिलाओं को कहा। प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कमल, हमारा उम्मीदवार कमल और हमारे कार्यकर्ता भी कमल के लिए ही काम करेंगे और भाजपा को एक एक बूथ में एक-एक व्यक्ति अपने पक्ष में भाजपा को जिताने का कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने चेहरे परिचित अंदाज में जन समूह को धन्यवाद देते हुए भारत माता की जयकार करा कर अपने वाणी को विराम दिया।

बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंचासीन भाजपा के नेताओं से अभिवादन स्वीकार करते हैं