प्रश्न किसी का हो, किसी से हो, कहीं भी हो, कभी भी हो.. उत्तर तो बनता ही है।
हमारे प्रश्न आवश्यक, सही, सहज, सरल एवं मर्यादित होते है किन्तु कई बार तीखे एवं कटु भी हो सकते है..उत्तर अवश्य दे. आपका उत्तर अंधेरे में प्रकाश के समान हो सकता है, राष्ट्र के लिए उपयोगी हो सकता है, किसी के लिए मार्गदर्शन भी हो सकता है
संपादक, प्रश्नवाचक