24/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में महिला स्व सहायता समूह के सम्मान कार्यक्रम को भाजपा ने बताया कांग्रेस का चुनाव प्रचार

Prashnavachak News 29/09/2023

Watch on YouTube channel (Prashnavachak News DIGITAL edition)

महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं के सम्मान के नाम पर किया जा रहा है बेमेतरा विधायक द्वारा चुनाव का प्रचार-विपक्ष

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय के स्थानीय स्टेडियम स्वामी विवेकानंद में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान किए जाने का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अनेकों महिलाओं ने लगाया आरोप, कहा सम्मान के आड़ में चुनाव का प्रचार। पकड़ाया गया हाथों में पोस्टर एवं बुकलेट, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के चित्र वाले।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्थित श्री विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में नगर पालिका बेमेतरा के तत्वावधान में महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था जहां भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 महिलाओं के सम्मिलित होने का दावा नगर पालिका के अधिकारी द्वारा किया गया था कार्यक्रम को देखते ही कोई भी अनुमान लगा सकता था की कार्यक्रम की रूपरेखा में सम्मान का नाम अवश्य था किंतु वास्तविकता में यहां, चुनाव प्रचार का बोल-बॉल ही जान पड़ रहा था। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था चूंकि साउंड इको होने के कारण लोगों के बोलने की कुछ आवाज भी समझ नहीं आ रही थी। महिलाओं के आने-जाने एवं हाथों में भूपेष बघेल के चित्र वाले पोस्टर एवं बुकलेट जिसमें छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी, लिए हुए दिखाई पड़ रहे थे। कुछ स्व सहायता समूह की महिलाओं से पूछे जाने पर बताया कि यहां महिला सम्मान के नाम पर स्थानीय विधायक के द्वारा कांग्रेस का चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जिसमें शासकीय मशीनरी का भी प्रयोग किया जा रहा है नगरपालिका बेमेतरा की भूमिका स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कई लोगों ने यहां तक कहा कि, सरकार की योजना से संबंधित यह प्रचार सामग्री देने के लिए महिलाओं को बुलाया गया था जबकि प्रचार सामग्रियों को पहले ही लोगों के बीच में ले जाया गया होता तो इससे अनेकों को लाभ मिल सकता था, शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल सकती थी किंतु चुनाव के समय सामग्रियों का चुनाव प्रचार के लिए प्रयोग किया जाना उचित नहीं है। कुछ महिलाओं ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 33% महिलाओं के आरक्षण वाला बिल लाया है जिससे महिलाओं का वोट मोदी सरकार के पक्ष में न जाए इसलिए कांग्रेस के लोग उससे पहले ही महिला को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में भारत सरकार द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल प्रस्तुत करने पर कांग्रेस में यह भय समाया हुआ है कि महिलाएं यदि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर झुकाव रखते हैं तो महिलाओं का वोट पाना कठिन होगा इसलिए महिलाओं को पहले ही किसी न किसी प्रकार से बहला फुसला कर अपने पक्ष में किया जाना चाहिए, संभवतः इसी विचार से महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान के नाम पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रचार के मूड में दिखे।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय से ए आर तिवारी की रिपोर्ट