Bemetara 02 Dec 2023
कलेक्टर श्री एल्मा ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग में मतगणना प्रक्रिया, मतगणना के किये गये प्रबंधों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी
विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ की 22-22 राउंड और बेमेतरा की 20 राउंड में पूरी होगी गणना
अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता और मीडिया गेट नंबर एक से करेंगे प्रवेश
विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 मतगणना का कार्य कल 3 दिसंबर (रविवार) को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा आज शनिवार को मीडिया सेंटर में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस ब्रीफिंग में मतगणना प्रक्रिया, मतगणना संपन्न कराने के लिये किये गये प्रबंधों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे भी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जायेगी। इनमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और इसके 30 मिनट बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा वार अलग-अलग गणना के लिये तीन कक्षों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। तीनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल एवं पोस्टर बैलेट की गणना हेतु 2-2 टेबल लगाये गये है। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा और 70 नवागढ़ की गणना 22-22 चक्र में और विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा की गणना 20 चक्र में पूरी होगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच कल 03 दिसम्बर को सुबह बजे 8 बजे गोपनीयता बनाए रखने की शपथ के साथ मतगणना का काम शुरू होगा। सबसे पहले ईटीपीबीएस, डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ होगी। गणना प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद मशीनों (ईवीएम) से मतों की गणना की प्रक्रिया शुरू होगी। तीन दिसम्बर को सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी । मतगणना स्थल में केवल उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना एजेंट को ही जाने की अनुमति रहेगी। शांतिपूर्ण मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार (प्रवेश द्वारा क्रमांक 01) से सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अधिकृत व्यक्ति एवं मीडिया प्रतिनिधि निर्धारित पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल एवं परिसर में पैदल प्रवेश करेंगे। उनके वाहनों की पार्किंग के लिए तीन जगह व्यवस्था की गयी है। पहला मंडी मुख्य प्रवेश द्वार के सामने का एक तरफ का मार्ग (सिग्नल चौक से लेकर गस्ती चौक तक), दूसरा गस्ती चौक पास पार्किंग स्थल और तीसरा गस्ती चौक से दुर्गा मंदिर के मध्य स्थित स्थान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है। बिना परिचय पत्र के किसी को भी परिसर के अन्दर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी रायपुर रोड वाली सड़क (प्रवेश द्वारा क्रमांक-2) से प्रवेश करेंगे, जिनके लिए धान खरीदी स्थल के पास में वाहन पार्किग की व्यवस्था की गयी है। उनका मतगणना कक्ष में मोबाईल एवं अन्य अनुचित सामग्री लाना प्रतिबंधित है। मतगणना कक्ष, परिसर में तरल, ज्वलनशील पदार्थ, अनुचित नुकीली वस्तु, धूम्रपान, गुटखा व मोबाईल का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि सभी पास धारियों से आग्रह किया कि वे अपना प्रवेश पास सुरक्षा कर्मियों को दिखे (दृष्टि गोचर) इस ढंग से गले में फीता अथवा शर्ट के पाकिट में पिन लगाकर सदैव रखें। पूरे मतगणना स्थल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप, आईपेड, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी । प्रशासन की ओर से परिसर में उक्त सामग्रियों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिन्हें समय पर मेडिसिन लेनी होती है वे अपने मेडिसिन साथ रख सकते है।
More Stories
चिकित्सा क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन डीएचओ डॉ बसोड़ ने किया स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
राउस एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध सुनवाई
डॉ रजनीश कांत कैरोप्रैक्टर चिकित्सा विधा के माध्यम से दवा/ड्रग मुक्त चिकित्सा पद्धति की ओर अग्रसर -विशेष साक्षात्कार