23/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव पहुंचे बेमेतरा। कलेक्ट्रोरेट में प्रशासनिक बैठक में हुए शामिल, उससे पहले लोगों की शिकायतों को भी सुना।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बेमेतरा मेली समीक्षा बैठक

बेमेतरा जिला मुख्यालय में आज प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव।

बेमेतरा में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचते ही उनका अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सिंहदेव के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद बेमेतरा जिला मुख्यालय में यह पहला प्रवास है। बेमेतरा कलेक्टर परिसर में बैठक में जाने से पहले वॉकिंग लॉन्ज में चलते समय शिकायतकर्ता से भेंट की और गंभीरता के साथ उन्हें सुना भी। बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सेकंड फ्लोर में समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने के समय अनेकों अधिकारियों ने क्रमशः उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया जिसमें बेमेतरा कलेक्टर श्री एल्मा एवं एसपी श्रीमती भावना गुप्ता प्रमुख रहे। बैठक में बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बंसी पटेल भी उपस्थित रहे बाद में कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने अपनी उपस्थिति दी।

PRASHNAVCHAK NEWS: CG deputy CM TS Sinh Dev visited Bemetara