23/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में आज 8:00 बजे से विधानसभा चुनाव का मतदान

Election news 17 Nov 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 हेतु आज दूसरे चरण का मतदान 8:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक होना है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सिद्ध हो सके इसके लिए विभिन्न कार्य योजनाओं के माध्यम से प्रभावी व्यवस्था किया है, जिसमें मतदान केदो में महिलाओं के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है वृद्धो को प्राथमिकता एवं दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है मतदान केदो में जल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Chhattisgarh vidhansabha election public view from Bemetara