23/December/2024

PRASHNAVACHAK प्रश्नवाचक

question has to be raised। 🎤। प्रश्न तो पूछना ही होगा

चिकित्सा क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन डीएचओ डॉ बसोड़ ने किया स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा

Prashnavachak 22 March 2024

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 21 मार्च 2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बैठक कक्ष बेमेतरा में सभी बीएमओ, स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक, , ब्लड बैंक ,जिला चिकित्सालय पैथोलॉजी लैब के एमएलटी,जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त काउंसलर व एमएलटी, जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट को कार्यशाला सह प्रशिक्षण के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संत राम चुरेंद्र के आतिथ्य में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी (डीएचओ) डॉ ए के बसोड़ की अध्यक्षता में जिला नोडल अधिकारी डॉ जे के कुंजाम ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े की उपस्थिति में जिला नोडल अधिकारी ट्रीटमेंट एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर खगदेव साहू के द्वारा हेपेटाइटिस बी , सी, परामर्श ,जांच व जांच पश्चात धनात्मक आने वाले मरीज के वायरल लोड कर उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दी गई साथ ही रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रेबीज के संक्रमण और उसके बचाव हेतु एंटी रेबीज वैक्सीन के डोज के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इसके साथ ही जिला में स्वास्थ्य विभाग के संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का डीएचओ डॉ ए के बसोड़ द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा करते हुए सभी कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालित करने निर्देश देते हुए समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री, दवाई, समस्त टीकाकरण अभियान सुचारुरूप से संचालित करने, हितग्राही को निःशुल्क शासन द्वारा उपलब्ध सुविधा प्रदान करने,आयुष्मान कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाने,सभी दी जाने वाली सुविधाएं को संबंधित पोर्टल में शत प्रतिशत इंद्राज करने समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के साथ स्वास्थ्य केंद्र का समय पर खुलने और डॉक्टर, नर्शिग स्टाफ ,अन्य चिकित्सकीय स्टाफ को स्वाथ्य केंद्र में उपस्थित रहने हितग्राहियों से मधुर व्यवहार करते स्वास्थ्य सेवा सुविधा उपलब्ध कराने कड़े निर्देश दिए ,उक्त प्रशिक्षण के आयोजन में सहयोगी आईडीएसपी जिला प्रबंधक, सेक्रेट्रियल असिस्टेंट आईडीएसपी, वीबीडी सुपरवाइजर डीडीएम,आदि मौजूद रहे